टी 20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का चयन जल्दी ही हो सकता है। और मंगलबार को का दिन बेहद अहम होने बाला है क्योंकि BCCI के सचिव जय शाह और भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर टीम मीटिंग में सिलेक्शन पर बात करने बाले है।
हार्दिक पांड्या और सुभमन गिल का प्रदर्सन में बो निरंतरता नज़र नहीं आयी है। अब देखना काफी दिलचस्प हो गया है की इन दोनों खिलाड़ियों का सिलेक्शन होता है की नहीं।
कैसा रहा प्रदर्शन
हार्दिक पांड्या और सुभमन गिल का प्रदर्सन अब तक कुछ खास नहीं रहा है। एक तरफ जहां सुभमन गिल ने 10 मैचो में 140 के स्ट्राइक रेट से 320 रन बनाये है। बही दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या ने 9 मैचो में 124 की औसत से 197 रन बनाये है। और को भी हाफ सेंचुरी नहीं बना पाए है बही बात करे बॉलिंग की तो अब फेंके गए 36 ओवर में सिर्फ 4 विकेट मिले है।
कौन बनेगा उपकप्तान
हार्दिक पांड्या का चुनाब अगर टीम में नहीं होता है तो यह देखना काफी दिलचस्प हो जायेगा की टीम की उप्कप्तानी कौन समालेगा इस रेस में ऋषभ पंत और KL राहुल का नाम आगे चल रहा है।