गाजियाबाद में पिता ने ही पार की मर्यादा की सारी हदें : बेटी से ही किया दुष्कर्म, एक साल टरकाती रही पुलिस

symbolic Image
Google Image-symbolic Image

Ghaziabad News : गाजियाबाद से रिश्तों को तार तार करने वाला मामला सामने आया है। एक किसोरी के साथ उसके मुंहबोले पिता रिश्ते में जीजा ने एक साल तक रेप करता रहा। इतना ही नहीं जब उसने अपनी बहन को इस घिनौनी करतूत के बारे में बताया तो उसने भी अपनी पीड़िता बहन को चुप करा दिया। एक साल पुरानी घटना में अब जाकर मसूरी पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़िता के माता-पिता कई साल पहले गुजर चुके है। लेकिन उसको इस बात का अंदाजा नहीं था कि जिस इंसान को वह पिता समान मानती है वही उसकी आबरू लूट लेगा।

यह है पूरा मामला

पीड़िता ने बातचीत के दौरान बताया कि उसके माता-पिता का कई साल पहले देहांत हो चुका है। पीड़िता पांच भाई बहन है, उसकी सबसे बड़ी बहन वर्ष 2018 से ही पीएंड टी कॉलोनी राजनगर के सुमेधा टावर में रहने वाले डॉ. प्रमोद कुमार बंसल के यहां नौकरी कर रही है। इस नौकरी के दौरान उसकी बहन और डॉ. प्रमोद में नजदीकियां बढ़ गई। और बड़ी बहन ने कहा कि डॉ. प्रमोद परिवार का खर्च उठाएंगे और परिवार में पिता के सारे काम करेंगे। पीड़िता का कहना है कि अनाथ होने की बजह से सभी भाई-बहनों ने उन्हें पिता का दर्जा दिया और डैडी कहकर बुलाने लगे। डॉ. प्रमोद ही पुरे परिवार का खर्च उठाते थे और समय समय पर घुमाने भी ले जाते थे। पीड़िता का कहना है कि 12 अप्रैल 2023 को शाम करीब छह बजे बड़ी बहन उसे अपने साथ गांव मटियाला में स्थित डॉ. प्रमोद के फार्म हाउस में ले गई थी। वहां पर डॉ. प्रमोद पहले से ही बहा बैठकर शराब पी रहा था। बहन ने खुद उसे कमरे के अंदर भेज दिया और वह खुद वहां गाने सुनने लगी।

बहन ने नहीं दिया कारबाई में साथ

पीड़िता का आरोप है कि इसी दौरान डॉ. प्रमोद बंसल कमरे में अंदर आया और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और प्यार करने का नाटक करते हुए उसके साथ अश्लील हरकते करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर भी नहीं रुका और उसने उसे जबरन दबोच लिया और दुष्कर्म किया। पीड़िता का कहना है कि वह इस दौरान रोती रही, लेकिन डॉ. प्रमोद बंसल नहीं माना और दुष्कर्म करता रहा। उसने बहन को यह बात बताई तो वह उसे चुपचाप घर ले गई। बहन ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की और जब उसने चाचा-चाची से यह बताने के लिए कहा। तो इस पर बहन ने बेईज्जती का हवाला देते हुए चुप रहने का दबाव डाला।

एक साल तक पुलिस टरकाती रही

पीड़िता ने पुलिस पर एक साल तक टरकाने का आरोप लगाया है युवती का कहना है कि उसने सिहानी गेट थाने की नासिरपुर चौची में शिकायत दी थी, लेकिन एक साल तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी। उल्टा जब यह बात डॉक्टर को पता लगी तो उसने उसके छोटे भाई की हत्या करने की धमकी दी थी । इसके बाद उसने सिहानी गेट स्थित थाने में शिकायत दी लेकिन वहां से पुलिस उसे मसूरी थाने भेज दिया। मसूरी पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय उल्टे उस पर ही डॉक्टर से पैसा ऐंठने के लिए रेप का झूठा केस बनाने का आरोप लगाया। इस सब से तंग आकर युवती ने पुलिस आयुक्त को शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई, तब खाई जाकर मसूरी पुलिस ने केस दर्ज किया।

By nisha verma

निशा वर्मा ने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है, पिछले 1 साल से पत्रकारिता कर रही है। Location: Bareilly Area of expertise: interest in political news and innovation Language Spoken: HINDI AND ENGLISH