Bareilly News : बरेली जिले के किला थाना क्षेत्र में प्रेमिका से सादी करने जा रहे दूल्हे की घोड़ी को प्रेमिका के भाइयों ने बीच रास्ते में रोक कर कांड कर दिया। आरोपियों ने देसी कट्टे से उस पर फायर चला दिया। इससे दूल्हा किस्मत अच्छी होने से बाल-बाल बच गया वर्ण लेने के देने पद जाते। दूल्हे ने जब इसकी शिकायत थाने में दर्ज करवाई तो पुलिस ने दुल्हन के भाई समेत दो गोली चलाने बाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
हो रहा था प्रेम विवाह
ग्राम नेकपुर के निबासी दुर्वेश ने पुलिस को बताया कि उनके साले पवन यादव निवासी केला बाग ने गुजरे साल मधु पाल के साथ प्रेम विवाह कर लिया था। प्रेम विवाह से मधु के परिजन सख्त खिलाफ थे इसलिए दोनों को कोर्ट के सहारे सादी करनी पड़ी। लकिन अब पवन सामाजिक रूप से मधु पाल के साथ विवाह करने जा रहा था। पवन दूल्हा बनकर घोड़ी पर बैठा और बारात अलखनाथ मंदिर की तरफ बरात चढ़ने लगी।
दुल्हन के भाइयों ने की फायरिंग
बारात चढ़ने के दौरान ही मधु पाल के दोनों भाई राजीव और कुलदीप तमंचा लेकर मौके पर आ गए। दोनों ने मिलकर दूल्हा बने पवन पर फायरिंग सुरु कर दी। पवन ने आनन फ़ानन में घोड़ी से कूदकर जान बचाई। दोनों भाइओ को बरातियों ने मौके पर पकड़ने की कोशिश की पर आरोपी भाग निलकने में कामयाब रहे। मौके पर पुलिस को कारतूस का खोखा मिला है। किला थाने में दूल्हा दुर्वेश की तरफ से रिपोर्ट दर्ज करबाई गयी है।