Bareilly News: भोजीपुरा जंक्शन से बरेली सिटी स्टेशन तक अभी सिंगल रेल लाइन है उस लाइन के दोहरीकरण को शासन से स्वीकृति पहले ही मिल चुकी है। वहीं अब भोजीपुरा में प्लेटफार्मों की संख्या को जरुरत के हिसाब से बढ़ाने की दिशा में और स्टेशन रिमॉडलिंग के लिए रेलवे ने उस कार्ययोजना पर अमल करना सुरु कर दिया है।
भोजीपुरा जंक्शन की होगी रिमॉडलिंग
जिस तरह अभी बरेली जंक्शन से खाई भी आ जा सकते है आने वाले दिनों में में भोजीपुरा जंक्शन से भी सभी दिशाओं के लिए ट्रेनें मिलना सुरु हो जाएँगी । भोजीपुरा जंक्शन को पूर्वोत्तर रेलवे के द्वारा बड़े जंक्शन के रूप में विकसित करने का प्लान है । रिमॉडलिंग के काम की योजना तय होने के बाद जल्द ही काम को धरातल पर शुरू होने का दावा किया जा रहा है।
रेल लाइन का होगा दोहरीकरण
आपको बता दे की भोजीपुरा जंक्शन से बरेली सिटी तक रेल लाइन के दोहरीकरण को शासन से स्वीकृति पहले ही मिल चुकी है। अभी बरेली जंक्शन उत्तर रेलवे जबकि भोजीपुरा पूर्वोत्तर रेलवे का अभी जंक्शन है। अब तक यहां ट्रेनों की संख्या कुछ खाश नहीं थी, लेकिन अब पीलीभीत-मैलानी होते हुए लखनऊ तक के लिए रेल लाइन शुरू होने के बाद से ट्रेनों की संख्या में अच्छी खासी बृद्धि देखने को मिली है। जल्दी में ही पूर्वोत्तर रेलवे ने लालकुआं, काठगोदाम, रामनगर, हरिद्वार से लेकर पूर्वांचल, बिहार, तथा राजस्थान बा मुंबई तक विशेष ट्रेनों का संचालन जल्दी में ही शुरू किया है।
अभी इन सहरो तक पहुँचना है आसान
भोजीपुरा जंक्शन से अभी काशीपुर, लालकुआं, काठगोदाम बा पीलीभीत, टनकपुर के लिए रेल लाइन की सूबिधा हैं। भोजीपुरा से बरेली सिटी होते हुए जंक्शन और जंक्शन से फिर आसानी से कही भी आ जा सकते है।
आपको बता दे भोजीपुरा जंक्शन और बरेली सिटी स्टेशन के बीच रेलवे का यांत्रिक कारखाना भी है। ऐसी की बजह से भोजीपुरा में प्लेटफार्मों की संख्या बढ़ाने के साथ ही स्टेशन रिमॉडलिंग के लिए रेलवे ने कार्ययोजना पर अमल शुरू कर दिया है।