Rajasthan Lado Protsahan Yojana: (राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना) बेटियों के सम्मान एवं कल्याण हेतु सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं समय समय पर संचालित की जाती रहती है। इसी प्रकार की एक नई योजना राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना राजस्थान की सरकार द्वारा बेटियों के लिए शुरुआत की गई है। जिसका पूरा नाम राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना है। इस योजना के द्वारा बेटी का जन्म होने पर 1 लाख रुपए सेविंग बांड के रूप में बेटी को प्रदान किये जाएंगे।
इस योजना के द्वारा लाभ राजस्थान राज्य की उन सभी गरीब परिवार की बेटियों को दिया जाएगा जो आर्थिक रूप से कमजोर है ताकि गरीब परिवार में पैदा होने बाली बेटियों के जन्म के बाद बोझ न समझा जाए और उनका परिवार उनका पालन पोषण अच्छे से कर सके। इस योजना का मुख्य उद्देश्य बेटियों को प्रोत्साहित कर उन्हें जीवन में आगे बढ़ाने और उनका भविष्य को उज्जवल बनाने का है।
Lado Protsahan Yojana Rajasthan 2024 के लिए कौन आबेदन कर सकता है तथा इसके लिए आवेदन करने हेतु पात्रता क्या है और कैसे इस योजना का लाभ बेटियों को मिलेग। इन सभी चीजों से जुड़ी जानकारी हेतु आपको इस आर्टिकल विस्तार पूर्वक अंत तक पढ़ना होगा। तो आईए विस्तार से बताते हैं आपको देते है राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी।
Rajasthan Lado Protsahan Yojana 2024
राजस्थान की सरकार के द्वारा बेटियों को आर्थिक रूप से लाभ पहुंचाने के लिए लाडो प्रोत्साहन योजना की शुरुआत हाल ही में की गई है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के जो गरीब परिवार है उनके घर में बेटी का जन्म होने पर 1 लाख के सेविंग बांड से आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
इस योजना का लाभ बेटी के जन्म के तुरंत बाद से ही दिया जाएगा। राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना का मुख्य उद्देश्य बेटी को पढ़ाना है। इसी चीज को ध्यान में रखकर योजना का बर्गीकरण किया है। इस योजना के तहत बेटी के जन्म के बाद कक्षा 6वीं से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई व कॉलेज स्तर तक की शिक्षा के लिए सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। बेटी को हर कक्षा में श्रेणी के अनुसार आर्थिक मदद दी जाएगी।
अब इस योजना के आने के बाद राज्य के सभी गरीब लोग अपनी बेटियो को पड़ा सकेंगे बा किसी के घर बेटी का जन्म होने पर उससे बोझ नहीं समझा जायेगा क्योंकि बेटियों का लालन पालन अब सरकार की इस योजना के माध्यम से आसानी से किया जा सकेगा राजस्थान सरकार की यह योजना बेटियों के जीवन में एक नई ऊर्जा का संचार करेगी बा उज्जवल भविष्य के निर्माण में सहयोग करेगी।
लाडो प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत कन्या के जन्म पर मिलेगा ₹1 लाख का सेविंग बॉन्ड
राजस्थान के नए मुख्य मंत्री भजन लाल शर्मा की सरकार राज्य की लड़कियों की सुरक्षा और उनकी आर्थिक रूप से सहायता के लिए लाडो प्रोत्साहन योजना की शुरुरात की है। इस योजना के अंतर्गत गरीब परिवार में कन्या के जन्म पर राजस्थान सरकार द्वारा सेविंग बॉन्ड के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। गरीब परिवारों में जन्मी उन लड़कियों के जन्म पर उनके लालन पालन के लिए उनके माता-पिता को 1 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
इस योजना से न केवल गरीब घरों की इन बालिकाओं का स्वास्थ्य बेहतर होगा बल्कि उनका आने बाला भविष्य भी उज्जवल हो सकेगा। यह राजस्थान सरकार की प्रोत्साहन योजना गरीब घरों की बेटियों का भविष्य सुरक्षित करने में कारगर साबित होगी। जिससे लिंग अनुपात के भेदभाव को भी काफी हद तक कम किया जा सकेगा।
लाडो प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत बालिका के जन्म पर ₹2 लाख के सेविंग बांड से वित्तीय सहायता।#राजस्थान_में_कमल_खिलेगा pic.twitter.com/aa88YAHv8U
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) November 21, 2023
राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना 2024 एक नजर में
योजना का नाम Rajasthan Lado Protsahan Yojana | |
कर कमलो द्बारा भाजपा अध्यक्ष ज्योति नाडा द्वारा | |
पात्रता आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटियां | |
उद्देश्य राज्य में गरीब परिवारों को बेटियों के जन्म के लिए प्रोत्साहित करना | |
लाभ बेटी के जन्म पर 2 लाख के सेविंग बांड से आर्थिक सहायता करना | |
राज्य राजस्थान | |
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन व ऑफलाइन | |
आधिकारिक वेबसाइट — |
बालिकाओं को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि का विवरण
राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत मिलने बाली आर्थिक सहायता धनराशि बेटियों को समय-समय पर सरकार द्वारा किस्तों के रूप में दी जाएगी। कक्षा 6वीं से लेकर 21 वर्ष की उम्र पूर्ण होने तक सरकार के द्वारा बेटियों को आर्थिक सहायता धनराशि प्रदान की जाएगी जिसका विवरण नीचे दी गयी टेबल में है कब और कितनी धनराशि सहायता के रूप में प्रदान की जाएगी।
विवरण | मिलने वाला लाभ |
कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर | 6000 रुपए |
कक्षा 9 में प्रवेश लेने पर | 8,000 रुपए |
कक्षा 10 में प्रवेश लेने पर | 10,000 रुपए |
कक्षा 11 में प्रवेश लेने पर | 12,000 रुपए |
कक्षा 12 प्रवेश लेने पर | 14,000 रुपए |
टेक्निकल पाठ्यक्रम के पहले एवं अंतिम वर्ष में | 50,000 रुपए |
बालिका की 21 बर्ष आयु पूर्ण होने पर | 1 लाख रुपए |
Rajasthan Lado Protsahan Yojana 2024 के मुख्य विशेषताएं एवं लाभ
- राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही लाडली लक्ष्मी योजना की तर्ज पर राजस्थान सरकार द्वारा शुरू किया गया है।
- इस योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर माता पिता के यहां बेटी के जन्म पर 2 लाख रुपए का सेविंग बांड से आर्थिक सहायता समय समय पर प्रदान की जाएगी।
- इस योजना के अंतर्गत से बालिका के जन्म से लेकर विवाह तक सरकार द्वारा समय समय पर आर्थिक सहायता दी जाएगी।
- यह आर्थिक सहायता धनराशि बेटी को पढ़ाई के लिए समय समय पर किस्तों में प्रदान की जाएगी।
- लाडो प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता धनराशि बालिका को छठवीं कक्षा से लेकर 21 वर्ष की उम्र के बीच प्रदान की जाएगी।
- सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली यह आर्थिक सहायता धनराशि बालिका को उसके बैंक खाते में भेजी जाएगी।
- Rajasthan Lado Protsahan Yojana का लाभ राज्य के सभी लोग जो गरीबी रेखा के अंतर्गत आते है उनको मिलेगा।
- इस योजना के माध्यम से बालिका शिक्षा में वृद्धि होगी।
- सभी पात्र कन्याएं आर्थिक रूप से मजबूत एवं आत्मनिर्भर होगी और राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में वृद्धि हो सकेगी।
- आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों को शिक्षा की ओर प्रेरित किया जा सकेगा।
- इस योजना के द्वारा से भ्रूण हत्या जैसे जगन्ह अपराध को रोकने में मदद मिलेगी और बेटियों को शिक्षा की ओर ले जाने में सफलता मिलेगी।
राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना के पात्रता के लिए नियम
- लाडो प्रोत्साहन योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना आबस्यक है।
- बालिका के जन्म के उपरांत ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
- राज्य के गरीबी रेखा से नीचे के परिवार ही इस योजना के लिए पात्र होंगे।
जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- सामान्य निवास प्रमाण पत्र
- बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
- बीपीएल राशन कार्ड
- शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेज
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाता पासबुक
- माता-पिता की पासपोर्ट साइज फोटो
- बालिका का पासपोर्ट साइज फोटो
कैसे करे आवेदन
अगर आप के घर में भी कोई बेटी है और राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत आप आवेदन करना चाहते हैं तो अभी आपको थोड़ा और इंतजार करना होगा। क्योंकि अभी तो फिलहाल राजस्थान सरकार द्वारा लाडो प्रोत्साहन योजना को अभी लागू नहीं किया गया है। लेकिन जल्द ही राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना के लिए कभी भी लागू किया जा सकता है। लागू होने के बाद आप लाडो प्रोत्साहन योजना में आवेदन कर सकेंगे। माना जा रहा है कि जल्द ही राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना को लागू किया जा सकता है।
FAQs
राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना में कितनी सहायता राशि दी जाएगी?
राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना में सरकार के द्वारा 2 लाख रुपए तक का सेविंग बांड बेटी के जन्म के समय दिया जाएगा। जिसे आप बेटी की पढ़ाई के लिए किस्तों में निकाल पाएंगे।
Rajasthan Lado Protsahan Yojana 2024 का लाभ किसे मिलेगा?
Rajasthan Lado Protsahan Yojana का लाभ उन परिबारों को मिलेगा जो आर्थिक रूप से कमजोर है।
राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत कब तक बेटियों को सहायता राशि दी जाएगी?
राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत बेटियों को कक्षा 6वीं से लेकर 21 वर्ष की उम्र पूर्ण होने तक सहायता राशि किस्तों में दी जाएगी।