फिल्म को परदे पर आये हुए 17 दिन गुजर चुके है और दर्शकों से इस फिल्म को पहले दिन बहुत अच्छी प्रतिक्रियाएँ मिली थी । फिल्म की शुरुआत बहुत ही शांत तरीके से होती है, फिर अचानक से फिल्म एक मोड़ लेती है और कुछ नया एहसास कराती है जब तक कि एक नया मोड़ नहीं आता। कुल मिलाकर, फिल्म में सभी पात्रों द्वारा निभाई गयी भूमिकाएँ दर्शकों को मनोनीत करती है।
दो और दो प्यार फिल्म ने जनवरी में टीजर आते ही दर्शकों को परदे तक आने के लिए उत्सुक कर दिया था। और इसमें पहली बार ऑन-स्क्रीन पर नई जोड़ी दिखाई गयी है।
सभी दर्शक इस फिल्म के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। और जब आखिरकार यह फिल्म परदे पर रिलीज हुई, तो फिल्म को पसंद करने बालों की लाइन सिनेमाघरों में लग गयी । फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में लगातार चल रही है. फिल्म के मुख्य किरदार, जिसमें विद्या बालन, प्रतीक गांधी, इलियाना डीक्रूज़ और सेंथिल राममूर्ति हैं, ने दर्शक को पर्दे तक आने के लिए मजबूर किया है।
जब फिल्म पहले दिन परदे पर आयी तो दर्शकों का उत्साह देखने लायक़ था और फिल्म की कहानी भी इस पर खरी उतरती है। और अभिनेताओं का अभिनय इसमें चार चाँद लगा देता है।
अगर हम Do Aur Do Pyaar के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बात करे तो ट्रेड पोर्टल Sacnilk के अनुसार 18 बे दिन कुल कमाई 3.39 करोड़ जबकि दुनिया भर में इसकी कमाई अब तक 4.6 करोड़ का कारोबार किया है।
अगर हम पहले दिन से तीसरे दिन तक की कमाई पर नजर डालें तो कुछ हर दिन बढ़त देखने को मिली। लेकिन चौथे दिन के बाद कमाई में थोड़ी गिरावट देखने को मिली और अगले सभी दिनों में कमाई लगभग एक जैसी रही। 8वें दिन कमाई और नीचे चली गयी। लेकिन 10वें दिन रविवार को कमाई में बढ़ोतरी देखी गई। 11वें दिन सोमवार होने के कारण गिरावट देखी गयी । 13वें दिन भी सार्वजनिक अवकाश होने पर भी कोई खास फर्क नहीं पड़ा और कमाई जो की त्यों रही। 17 बे दिन रविवार को भी तेजी पर बिराम लग गया। और कमाई बढ़ने की बजाए नीचे चली गयी। अगर हम बात करे 18 बे दिन कमाई की तो कमाई 17 बे दिन से भी कम रही। फ़िलहाल फिल्म की कमाई पर ब्रेक लगता हुआ नजर आ रहा है।