Panchayat Season 3 Release Date :
Panchayat Season 3 के मेकर्स ने प्रमोशन का का एक अलग ही तरीका निकला है जिसकी चारो तरफ चर्चाये हो रही है। लोगो को न केबल यह तरीका पसंद आ रहा बल्कि इसको खूब एन्जॉय भी कर रहे है। पंचायत 3 की रिलीज का दर्शकों को बहुत लम्बे समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। मेकर्स ने अब जाकर सीरीज की रिलीज डेट का एलान किया है। रिलीज डेट के मुताबिक 28 मई, 2024 को पंचायत 3 अमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होने जा रही है।
प्राइम वीडियो ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है जो जमकर वायरल है। जिसमें पंचायत की एक अनोखी चीज लौकी के जरिए ‘पंचायत 3 का प्रमोशन किया जा रहा है। आपको बता दे की पंचायत सीरीज के मेकर्स ने अलग-अलग ब्रांड्स के साथ मिलकर पंचायत 3 का प्रमोशन किया है। सीरीज़ के प्रमोशन में सबसे अहम् कुछ है तो बो लौकी है। जिसके इर्द गिर्द सारा प्रमोशन घूम रहा है।
लौकी से हो रहा प्रमोशन
दरअसल पंचायत 3 को बनाने बाले मेकर्स ने लौकी के ऊपर ही सीरीज की रिलीज डेट को लिखबा दिया है। और अब इस लौकी को अलग-अलग बिजनेस ब्रांड्स के जरिए प्रमोशन किया जा रहा हैं। यह बड़े बड़े ब्रांड्स इस लौकी को रेस्टोरेंट से लेकर किताबो की दुकान तक पर रखकर पंचायत 3 का जोर सोर से प्रचार प्रसार करने में लगे हैं। ऐसे में पंचायत 3 को भी पसंद करने बाले भी इसको काफी पसंद कर रहे हैं अपना रिएक्शन दे कर प्यार लुटा रहे है।
फैंस का ऐसा रहा रिएक्शन
इस अजब गजब प्रमोशन में फैंस भी कहा पीछे रहने बाले थे। एक यूजर ने लिखा देख रहा है बिनोद कैसे लौकी दिखाकर प्रमोशन किया जा रहा है। बही दूसरे यूजर ने लिखा लौकी का फीवर इसके अलावा एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया अब लौकी हमारी नेशनल सब्जी है।
फैंस के साथ कर चुके है मजाक
आपको बता दें कि सबसे पहले मेकर्स ने एक ट्विस्ट के साथ ‘पंचायत 3’ की रिलीज डेट रिवील रिवील करने की कोशिस की थी। उन्होंने लौकी के साथ एक लिंक शेयर किया था और लौकी की पहेली सुलझाने की अपील की था। लेकिन इस पहली से रिलीज़ डेट का खुलासा नहीं हुआ था न ही यह तरीका दर्सकों को पसंद आया था। हालांकि यह बस एक मजाक था।