शख्स ने सिर्फ 2 फीट चौड़ी ज़मीन पर बनवा डाला आलीशान घर, 5 करोड़ से जाएदा लोगों ने देखा इस अजूबे का Video

viral house
Source-pascalinfratech

वीडियो में जो घर दिखाई दे रहा है, जो पहली नज़र में देखने पर केवल डेढ़ से दो फीट चौड़ा ही लगता है, लेकिन लंबाई में 50 फीट से अधिक बीच में फैला हुआ है.

एक कारीगर में वो गुण होता है कि वो किसी भी बेकार पड़ी ज़मीन को खूबसूरत घर में तब्दील कर देता है. एक कारीगर जैसा चाहे वैसा घर को आकार दे सकता है. ऐसा ही एक video इंस्टाग्राम पर वायरल है इस वीडियो को अब तक 5 करोड़ से अधिक बार देखा जा चूका है. वीडियो में एक घर दिख रहा है, जो पहली नज़र में देखने पर केवल डेढ़ से दो फीट ही चौड़ा नजर आता है, लेकिन लंबाई में 50 फीट से भी अधिक बीच में फैला हुआ है. इस आकर्षक दृश्य ने कई लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि इतनी कम जगह में घर का निर्माण कैसे किया जा सकता है। और हैरानी की बात यह है ऐसे घर में लोग कैसे रह सकते है।

घर का वास्तुकला न केबल ब्रह्माण्ड की पारस्परिक धारणाओं को चुनौती देने के साथ साथ आज के युग का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करता है। ऐसा उदाहरण अद्वितीय अकल्पनीय एवं अनुकरणीय है। ऐसा दृष्टिकोण रखने बाला व्यक्ति न केवल छोटी ज़मीन पर कुशल घर निर्माण की अपनी क्षमता को समाज के सामने रखता है।

वीडियो को देखने के बाद दर्शकों ने अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं कमेंट सेक्शन में साझा कीं है। एक यूजर ने लिखा यह तो शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया बही दूसरे यूजर ने लिखा मासा अल्लाह क्या कारीगरी है। लोग ऐसे ही कमेंट्स कर रहे है।

By nisha verma

निशा वर्मा ने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है, पिछले 1 साल से पत्रकारिता कर रही है। Location: Bareilly Area of expertise: interest in political news and innovation Language Spoken: HINDI AND ENGLISH