बरेली में दबंगों का तांडव घर में घुसकर पीटा, तेजाब डालने की दी धमकी; दहशत से घर छोड़ने को मजबूर

bareilly police
Source : Bareilly Police

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक हैरान करने बाला मामला प्रकाश में आया है। पहले तो दबंगों ने घर में घुसकर मारपीट की, मारपीट के बाद भी नहीं रुके और पूरे परिवार को तेजाब से नहलाने की धमकी दी। दबंगों के डर से पूरा परिवार घर छोड़ने को मजबूर हो गया है। पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत पुलिस से की अब पुलिस दबंगों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है।

घर में घुसकर की मारपीट

दरअसल मारपीट की यह घटना जिले के अंतर्गत आने बाले थाने बिथरी चैनपुर के रामगंगा नगर कालोनी की है। यहा के निबासी अशोक शर्मा अपने मकान के सामने बैठे थे तभी बहा अमन आया और गली गलौच करने लगा। अशोक शर्मा ने जब इसका विरोध किया तो बेल्ट निकाल कर पीटा जब इसकी शिकायत 112 पर की गयी तो पुलिस उठा कर ले गयी।

जबरन करवाया फैसला

थाने में बंद अमन की सिफारिश में मुंशी पटेल पहुंचा और जबरन फैसला करवा लिया। और दोनों पक्ष वापस आ गए। अमन ने वापस आते ही दबंगों के साथ मिलकर फिर से अशोक शर्मा के घर में घुसकर मारपीट की और तेजाब डालने की धमकी दी इससे पूरा परिवार घर छोड़ने को मजबूर हो गया।

पुलिस कर रही है तलाश

अशोक शर्मा ने मारपीट और धमकी की शिकायत की है और पुलिस ने आरोपियों की खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है। एसएसपी ने इस पूरे मामले की जानकारी दी और बताया आरोपियों की तलाश के लिए टीमें लगा दी है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जायेगा

By nisha verma

निशा वर्मा ने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है, पिछले 1 साल से पत्रकारिता कर रही है। Location: Bareilly Area of expertise: interest in political news and innovation Language Spoken: HINDI AND ENGLISH