कॉलेज की टॉयलेट में मिला छुपा हुआ कैमरा, वीडियो बेचने बाला छात्र गिरफ्तार

Hidden Camera In Andhra College

आंध्र प्रदेश के एक इंजीनियरिंग कॉलेज से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां गर्ल्स हॉस्टल के वॉशरूम में एक छिपा हुआ कैमरा पाया गया। कैमरा चुपके से छात्रों के वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए लगाया गया था, जिसे बाद में दूसरे छात्रों को लीक करने के साथ ही दूसरे छात्रों को बेचा गया।

इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई घटना

यह घटना कृष्णन जिले के गुडलवल्लेरू इंजीनियरिंग कॉलेज की है। इस घटना से छात्रों और स्थानीय लोगो में घटना को लेकर बहुत जायदा आक्रोश है।
जब कल शाम जब छात्राओं के एक समूह की नज़र उनके वॉशरूम में छुपे हुए कैमरे पर पड़ी तो उनके होश उड़ गए, जिससे सभी छात्रों में एक डर का माहौल बन गया। इस घटना से छात्रों में बहुत जायदा गुस्सा है। छात्रों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है और जो अभी भी जारी है।

एक छात्र को किया गिरफ्तार

पुलिस ने घटना के सिलसिले में लड़कों के हॉस्टल से एक छात्र को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान बीटेक के छात्र विजय कुमार के रूप में हुई है। उसका लैपटॉप पुलिस के द्वारा जब्त कर लिया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।

300 वीडियो हुई लीक

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला हॉस्टल के वॉशरूम से 300 से भी ज्यादा फोटोज और वीडियो लीक हुए है। और कुछ कॉलेज के ही छात्रों ने ये वीडियो विजय से खरीदे भी है। छिपे हुए कैमरे और फिर फुटेज के लीक होने से कई महिला छात्र सहमी हुई हैं।

पुलिस ने क्या कहा

पुलिस ने बताया कि जांच अभी जारी है और उन्हें अभी तक यह स्पष्ट पता नहीं चल पाया है कि कैमरा किसने लगाया था। और इस घटना में और भी छात्र शामिल है या नहीं।

Published
Categorized as News

By nisha verma

निशा वर्मा ने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है, पिछले 1 साल से पत्रकारिता कर रही है। Location: Bareilly Area of expertise: interest in political news and innovation Language Spoken: HINDI AND ENGLISH