अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां बॉक्स ऑफिस पर कौड़ी कौड़ी को मोहताज होती नज़र आ रही है। अगर हम अब तक हुई कमाई के आंकड़े पर नजर डालें तो अब तक ऊँट के मुँह में जीरा जैसा हॉल हुआ है। फिल्म सिनेमाघरों में 10 दिन से चल रही है लेकिन बात कमाई की करे तो सिर्फ 4 दिन हुई कमाई नज़र आती है। बाकी दिन बॉक्स ऑफिस पर फुश पड़ी है। कमाल की बात यह है की अक्षय कुमार की यह अब तक की सबसे महगी फिल्म बताई जा रही है। अब तक हुई फिल्म के साथ दुर्गति को देख कर यही कहा जा सकता की अक्षय कुमार की साथ साथ टाइगर श्रॉफ का भी मोये मोये हो गया है।
इतना रहा अब तक कलेक्शन
बड़े मियां छोटे मियां की अब तक हुई कुल कमाई की बात करे तो 10 दिन में 55.5 करोड़ की कमाई की है जो फिल्म की के बजट के हिसाब से बहुत कम है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म का बजट 350 करोड़ की आस पास बताया जा रहा। 350 करोड़ के सामने 55 करोड़ बस ना मात्र ही है। अगर हम बात करे फिल्म के बारे मै तो लोगो का रिएक्शन मिला जुला ही रहा है।
आगे क्या है उम्मीद
आने बाले दिनों मै कमाई की बात करे तो तो कुछ खाश उम्मीद नहीं है। बड़े मियां छोटे मियां बॉक्स ऑफिस पर 11 बे दिन 2.50 करोड़ कमाई की उम्मीद है। इन आकडो के हिसाब से अगर फिल्म 100 करोड़ तक भी पहुंच गयी तो बहुत बड़ी बात होगी। इतना तो तय हो गया है की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार के लिए एक बुरे सपने जैसी साबित होने जा रही है।