IPL के बीच Kalki 2898 AD का तूफान : अभिताभ बच्चन बने इतिहास के सबसे बड़े खलनायक

Kalki 2898 AD
Kalki 2898 AD

ऐसा कहा जाता है की अश्वत्थामा आज भी पृथ्वी पर घूमता फिरता है। भगवान श्री कृष्णा द्वारा मिले श्राफ की बजह से अश्वत्थामा आज भी जिन्दा है और अपने पापो का फल भुगत रहा है। Kalki 2898 AD की कहानी अश्वत्थामा पर आधारित है। अभिताभ बच्चन फिल्म मे अश्वत्थामा का रोल निभा रहे है जो काफी डराबना होने बाला है।

बाहुबली स्टार प्रभाष दीपिका पादुकोण और कमल हसन फिल्म की मुख्य भूमिका मे नजर आएंगे। Kalki 2898 AD बड़े बजट की फिल्म है। प्रभाष की स्टारडम का फायदा फिल्म को मिलने की पूरी उम्मीद है। अब तक जारी हुए वीडियो मे अश्वत्थामा एक मंदिर मे पूजा करते हुए नजर आ रहे है। ऐसा कहा जाता है की यह मंदिर कानपुर के पास शिवराजपुर मे इस्तीथ है। और माना जाता है की यहां अश्वत्थामा रोज पूजा अर्चना करने आता है।

कितना है बजट

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो Kalki 2898 AD एक भारी भरकम ६०० करोड़ के बजट मे बनाई गयी है। अब तक जारी हुए टीज़र को देखकर दर्सकों का उत्साह सातबे आसमान पर है और फिल्म के आने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है।

कब होगी रिलीज़

फिल्म का टीज़र आते ही फिल्म का इंतज़ार लोग बेसब्री से कर रहे है। अब तक आयी तारीख की माने तो फिल्म 9 मई को सिनेमा घरो मे आने को तैयार है। यह देखना बड़ा दिलचस्प होगा की फिल्म की कहानी मे अश्वत्थामा के रोल को कैसे दिखाया जाता है। फिल्म की सफलता भी इसी पर टिकी है।

By nisha verma

निशा वर्मा ने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है, पिछले 1 साल से पत्रकारिता कर रही है। Location: Bareilly Area of expertise: interest in political news and innovation Language Spoken: HINDI AND ENGLISH

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *