IPL 2024: की रेस मे सबसे आगे चल रही RR का यह गेंदबाज कहर बरपा रहा है। सभी टीम्स की नाक मे दम कर रखा है। RR ने अब तक 8 मैच खेले है जिसमे से 7 मे उसे जीत मिली है और टोटल 14 अंक है। प्ले ऑफ की बात करे तो RR पहली टीम बन सकती है। RR के इस प्रदर्सन मे उनके एक गेंदबाज का योगदान बहुत अहम है और बो है कुलदीप सेन उनकी लाइफ की यात्रा अपने आप मे बहुत अहम है।
कैसा रहा संघर्ष
कुलदीप सेन की लाइफ संघर्ष से भरी रही है आज भी उनके पिताजी एक सैलून चलाते है। कुलदीप सेन रीवा के बहुत ही साधारण परिबार से आते है। बह बचपन से एक क्रिकेटर बनना चाहते थे उनकी इस यात्रा मे पूरा साथ दिया उनके पिताजी ने उनकी इसी बदौलत आज इस मुकाम पर है। सेन को जब भी मौका मिला है उन्होंने बखूभी मौके का पूरा फायदा उठाया है अब तक उन्हें IPL 2024 के दौरान 3 मैच खेलने का मौका मिला है और उन्हें ६ विकेट हासिल किये है। कुलदीप सेन इसी तरह प्रदर्सन जारी रखते है तो जल्दी ही उनकी टीम इंडिया मे शामिल हो सकते है।
RR की गेंदबाज़ी
IPL 2024 के दौरान RR की गेंदबाज़ी बहुत शानदार रही है। आवेश खान से लेकर यजुवेंद्र चहल, संदीप सिंह, कुलदीप सेन सबका बहुत अहम योगदान है।राजस्थान रॉयल्स की टीम टॉप 4 मे पहुंचने बाली पहली टीम बन सकती है। इसमे उनकी बल्लेबाजी का भी बहुत अहम योगदान रहा है।