लखनऊ के इस धाकड बल्लेबाज की प्रेम कहानी एक दम फिल्मी है। जिस बल्लेबाज के सामने गेंदबाज पानी भरते हुए नज़र आते है बो बल्लेबाज एक खूबसूरत बला के सामने आउट हो गया है। हम बात कर रहे है लखनऊ सुपरजायंट के तूफानी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक की जिन्हे एक चीयरलीडर से IPL के दौरान प्यार होता है। IPL 2012 के दौरान उनकी नज़र साशा हर्ली पर पड़ी और एक नजर में ही दिल हार बैठे और 2016 मे दोनों ने सादी कर ली और आज यह जोड़ा खुशहाल जिंदगी जी रहा है।
कैसा रहा IPL 2024
क्विंटन डी कॉक का प्रदर्शन आईपीएल 2024 मे अब तक ठीक ठाक रहा है। CSK के खिलाफ हुए मैच मे उनके बल्ले से अर्धशतकीय पारी निकली थी आगे भी उनके बल्ले से इस तरह की पारी निकलने के आसार है। लखनऊ से पहले यह बल्लेबाज दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरु का भी हिस्सा रह चुका है।
बन डे क्रिकेट से लिया सन्यास
इस साउथ अफ़्रीकी बल्लेबाज ने बन डे क्रिकेट से बेहद कम उम्र मे ही सन्यास का एलान कर चुका है और अपना देहान T20 क्रिकेट पर फोकस किया है। क्विंटन डी कॉक 155 बन डे मैच खेल कर 6770 बना चुका है।