IPL 2024 के दौरान शुभमन गिल का एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमे एक स्पेनिश लड़की को देखा जा सकता है। इस वीडियो के वायरल होते ही यह चर्चा होने लग गयी है क्या शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर का ब्रेकअप हो गया है। अगर हम बात करे सुभमन गिल और सारा तेंदुलकर के रिश्ते की तो यह काफी बक्त से कयास लगाए जा रहे है लेकिन न तो कभी शुभमन गिल और न ही कभी सारा तेंदुलकर ने कन्फर्म किया है। हालाकि दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट किया जा चुका है। अब यह देखना काफी दिलचस्प हो गया है की इस वीडियो के बाद सारा का कोई रिएक्शन आता है।
कौन है स्पेनिश गर्ल
अगर मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वायरल हो रहे वीडियो मे जो लड़की है उसका नाम मारिया है और बह स्पैनिश है। वीडियो के साथ ही एक स्क्रीनशॉट भी वायरल है जिसमे मारिया को सुभमन गिल को फॉलो करते हुए दिखाया गया है। सुभमन गिल और सारा के ब्रेकअप के लिए इस स्पेनिश मॉडल को जिम्मेदार माना जा रहा है।
Shubman Thrill 🤡#GTvDC pic.twitter.com/1KdyuXuCuK
— Ankit (@revengeseeker07) April 17, 2024
कैसा रहा IPL 2024
आईपीएल 2024 मे अब तक खेले गये मैचों मे सुभमन गिल का प्रदर्सन ठीक ठाक रहा है अब तक खेले गये 8 मैचों मे 146 के स्ट्राइक रेट से 298 रन बनाये है लेकिन उनकी टीम GT के प्रदर्सन की बात करे तो इस सीजन मे कुछ खाश नहीं रहा यह देखना दिलचस्प होगा बचे हुए मैचों मे उनका प्रदर्सन कैसा रहता है।