ऋषभ पंत की धुआंधार बल्लेबाजी फिर भी मांगनी पड़ी माफी बजह जान हो जाओ गे हैरान

risabh pant

ऋषभ पंत ने IPL 2024 मे गुजरात Titans के खिलाफ हुए मैच मे गेदबाजो की अंधाधुन्द पिटाई की और मात्र 43 गेंदों मे नाबाद रहते हुए 88 रन बना डाले लकिन फिर भी मैच के बाद ऋषभ पंत को माफ़ी मांगनी पड़ी। DC और GT के बीच हुऐ इस मैच मे Delhi Capitals ने 4 रन से रोमांचक जीत दर्ज करने मे सफल रही।
DC ने पहले बल्लेबाजी करते हुऐ ऋषभ पंत और अक्षर पटेल की धुआँधार बल्लेबाजी की मदद से 224 रन बनाने मे सफल रही। ऋषभ पंत ने नाबाद रहते हुऐ 43 गेंद मे 88 रन बनाये जिसमे मोहित शर्मा की जबरदस्त पिटाई की और पारी के अंतिम ओवर मे 31 रन ठोक डाले।

ऋषभ पंत ने बल्लेबाजी के दौरान एक ऐसा छक्का मारा जो सीधा कैमरामैन को जाकर लगा इससे कैमरामैन घायल हो गया। मैच खत्म होने के बाद ऋषभ पंत ने एक वीडियो मैसेज के जरिये कैमरामैन से माफ़ी मांगी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ऋषभ पंत ने इस सीजन मे बल्ले से जबरदस्त बल्लेबाज़ी की है और अब तक खेले गए 9 मैचो मे 342 रन बना कर ऑरेंज कैप की रेस मे नंबर 3 पर पाउच गए है। उनसे आगे अब विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ है। देखना दिलचस्प होगा की ऐसे प्रदर्सन के बाद ऋषभ पंत को WC की टीम मे सेलेक्ट किया जाता है या नहीं।

By nisha verma

निशा वर्मा ने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है, पिछले 1 साल से पत्रकारिता कर रही है। Location: Bareilly Area of expertise: interest in political news and innovation Language Spoken: HINDI AND ENGLISH

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *