IPL 2024 मे SRH के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंद का सामना करते हुए 51 रन बनाये उनकी इस पारी की चर्चाये चारो तफ हो रही है। इसी कड़ी मे भारत के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर का एक बयान खूब वायरल हो रहा है। सुनील गावस्कर ने इस पारी की आलोचना की है।
सुनील गावस्कर ने बात करते हुए कहा की विराट कोहली से उनकी टीम यह आसा नहीं रखती की बो 14 – 15 ओवर के बाद 118 स्ट्राइक रेट पर आउट हो उन्होंने आगे कहा की विराट कोहली ने बीच मे लए खो दी थी और काफी सिंगल्स लिए और कोई चौका या छक्का नहीं मारा।
अगर हम मैच की बात करे तो RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 से अधिक का स्कोर बनाया और मैच को आसानी से जीतने मे कामयाब रही। RCB के बल्लेबाज रजत पाटीदार ने शानदार बल्लेबाजी की और 20 बॉल पर 50 रन बनाये और कैमरन ग्रीन ने भी 20 बॉल पर 37 रन बना कर अहम योगदान दिया और मैच को RCB 35 रन से जीतने मे कामयाब रही।
विराट कोहली की धीमी बल्लेबाज़ी की आलोचना चारों तरफ हो रही है। सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा की विराट कोहली को WC की टीम मे सेलेक्ट किया जाता है या नहीं अगर हम बात करे ऑरेंज कैप की तो उसकी रेस मे बो सबसे आगे बने हुए है।