IPL 2024 में शाहरुख खान की टीम KKR का प्रदर्सन अब तक अच्छा रहा है। शाहरुख खान अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए खुद स्टेडियम में अपनी बेटी सुहाना के साथ मौजूद रहते है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है अगर पॉइन्ट टेबल की बात करे तो KKR की टीम दूसरे नंबर पर बनी हुई है।
सुहाना खान के साथ ही एक फोटो वायरल हो रही है जो KKR की टीम को चेयर करती हुई नज़र आ रही है। आपको बता दे फोटो में दिखने बलि लड़की और कोई नहीं शनाया कपूर है जी है बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर की बेटी है जो सुहाना खान की बचपन से ही दोस्त है। और अक्सर सुहाना खान को शनाया और अनन्या पांडेय के साथ देखा जाता है।
शाहरुख खान एक बार तीनो को टीम के लिए लकी चार्म बता चुके है। अगर हम शनाया कपूर के काम की बात करे तो बो भी बॉलीवुड में बेधड़क फिल्म से अपने कैरियर का आगाज कर चुकी है है। उन्होंने वृषभा और स्क्रू ढीला जैसी फिल्मे भी की है।