दो और दो प्यार को शीर्षा गुहा ठाकुरता द्वारा निर्देशित किया है। बिद्या बालन की यह कमबैक फिल्म लेकिन फिल्म का प्रदर्सन उनके अनुरूप नहीं रहा है। अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमल नहीं कर पायी है। फिल्म को आये 8 दिन गुजर चुके है लेकिन विद्या बालन की यह फिल्म अब तक दर्शकों को खींचने में नाकाम रही है। विद्या बालन के अलावा इस फिल्म में प्रतीक गाँधी और Ileana D’क्रूज़ भी फिल्म की मुख्य भूमिकाओं में है।
अगर हम कमाई की बात करे तो पहले दिन फिल्म का कलेक्शन .55 करोड़ रहा जो उम्मीद से काफी कम है। शनिवार और रविवार के दिन कमाई में इजाफा देखने को मिला दूसरे दिन शनिवार को कमाई .85 करोड़ जबकि रविवार को तीसरे दिन कमाई का यह नंबर .95 करोड़ रहा। अगर हम बात करे चौथे दिन की कमाई यानि की सोमवार को फिल्म का प्रदर्सन बेहद ख़राब रहा और मात्र .25 करोड़ की कमाई की आगे देखना दिलचस्प होगा की फिल्म का प्रदर्सन कैसा रहता है।
दो और दो प्यार को शीर्षा गुहा ठाकुरता द्वारा निर्देशित किया है। बिद्या बालन की यह कमबैक फिल्म लेकिन फिल्म का प्रदर्सन उनके अनुरूप नहीं रहा है।