आ रही है प्यार के दो नाम फिल्म अपने प्यार की जबरदस्त कहानी लेकर

Pyar Ke Do Naam

अलीगढ मुस्लिम विश्यविद्यालय में बनी कायरा और आर्यन के बीच की यह जबरदस्त लव स्टोरी फिल्म प्यार के दो नाम 3 मई को सिनेमाघरों में आ रही है। फिल्म की कहानी कायरा और आर्यन के बीच की लव स्टोरी के इर्द गिर्द घूमती दिखाई देती है।

कायरा का रोल अभिनेत्री अंकिता साहू ने निभाया है जबकि आर्यन का रोल अभिनेता भाव्या सचदेवा ने निभाया है। कायरा और आर्यन की प्रेम कहानी काफी दिलचस्प है दोनों की विचार धारा अलग है दोनों अलग सोचते है फिर भी दोनों एक दूसरे के प्यार में पढ़ जाते है। बैसे भी कहा जाता है की पॉजिटिव ही नेगेटिव को अट्रैक्ट करता है। यह देखना काफी दिलचस्प होगा की दोनों की प्रेम कहानी का ऊँट किस करबट बैठता है।

प्यार के दो नाम फिल्म में एक और प्रेम कहानी है साइमा जमाल और कबीर की कबीर का रोल किया है अचल तंकवाल ने जबकि साइमा जमाल का रोल किया है अभिनेत्री कनिका गौतम ने इनकी प्रेम कहानी भी काफी दिलचस्प होने बाली है।

प्यार के दो नाम फिल्म को डायरेक्ट किया है दानिश जावेद ने जबकि प्रोड्यूस किया है विजय गोयल ने यह देखना काफी दिलचस्प होगा की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमल कर पाती है या नहीं।

By nisha verma

निशा वर्मा ने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है, पिछले 1 साल से पत्रकारिता कर रही है। Location: Bareilly Area of expertise: interest in political news and innovation Language Spoken: HINDI AND ENGLISH

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *