आमिर खान एक बार फिर दे रहे भांजे इमरान को मौका खुद भी आएंगे फिल्म हैप्पी पटेल में नजर

imran khan

आमिर खान अपने भांजे इमरान खान का कमबैक करबाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे है। आने बाली फिल्म हैप्पी पटेल से बो अपने भांजे का कमबैक करा रहे है। आमिर खान इस फिल्म में पैसे के साथ साथ खुद भी एक्टिंग करते हुए नजर आएंगे अब तक आयी खबरों के मुताबिक आमिर खान इस फिल्म में कैमियो रोल करते हुए नजर आएंगे।

अगर हम बात करे इमरान खान की तो बो फिल्म जगत से काफी दिनों से दूर थे। आमिर खान पहले भी कई बार अपने भांजे के लिए फिल्म प्रोडूस कर चुके है जिसमे मुख्य्ता जाने तू या जाने न और डेली बेली प्रमुख है। यह देखना काफी दिलचस्प होगा की इमरान की आने बाली फिल्म हैप्पी पटेल जो की एक कॉमेडी फिल्म है बॉक्स ऑफिस पर अपना कितना जलवा बिखेरती है और इमरान का कमबैक कैसा रहता है।

Also Read: आ रही है प्यार के दो नाम फिल्म अपने प्यार की जबरदस्त कहानी लेकर

इमरान खान की 1 – 2 फिल्मो को छोड़ दे तो बाकी फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पायी और इसी के चलते उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली लेकिन उनकी जिंदगी में भूचाल तब आया जब उनकी पत्नी अवंतिका मालिक बेटी के साथ घर छोड़ कर चली गयी। अब काफी साल की मेहनत के बाद बॉक्स ऑफिस पर कमबैक करने जा रहे है।

By nisha verma

निशा वर्मा ने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है, पिछले 1 साल से पत्रकारिता कर रही है। Location: Bareilly Area of expertise: interest in political news and innovation Language Spoken: HINDI AND ENGLISH

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *