आखिर कौन है करण जौहर के जुड़वा बच्चों की माँ डायरेक्टर ने खुद ही दे दिया हैरान करने बाला जवाब

karan johar daughter ruhi
Source : Karan Johar

करण जौहर आए दिन सोशल मीडिया पर अपने बच्चों के साथ कुछ न कुछ शेयर करते रहते है। करण जौहर के दो जुड़वाँ बच्चे है बेटे का नाम यश और बेटी का नाम रुही है हॉल ही में करण जौहर ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी का वीडियो शेयर किया है। जिसमे उनकी बेटी रुही सीरी को गाना बजाने के लिए बोल रही है।

वायरल है बेटी का वीडियो

करण जौहर द्वारा शेयर किये गए वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। और लोग जमकर उस पर प्यार लुटा रहे है। जहाँ आम लोगों के साथ साथ बॉलीवुड के सितारे भी प्यार लुटा रहे है। नीलम कोठारी से लेकर सबा पटौती तक ने प्यार लुटाया है। बही एक यूजर का कमेंट सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित कर रहा है।

करण जौहर के जवाब से सब हैरान

दरअसल एक यूजर ने कमेंट करके पूछा है की ‘रुही की मां कौन हैं? प्लीज कोई मुझे बताइए, मैं बहुत कंफ्यूज हूं’। करण जौहर ने उस यूजर को जवाब देकर सभी को हैरान कर दिया। उसके कमेंट पर रिप्लाई करते हुए करण जौहर लिखते है। ‘मैं हूं. मैं आपकी इस चिंता के बारे में चिंतित हूं, इसलिए मैं आपके इस उचित सवाल का जवाब दे देता हूं।

आपको बता दे की साल 2017 में करण जौहर सरगोसी की मदद से जुड़वाँ बच्चों के पिता बने थे। बेटे यश और उनकी बेटी रूही की देखभाल उनकी माँ कर रही है।

By nisha verma

निशा वर्मा ने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है, पिछले 1 साल से पत्रकारिता कर रही है। Location: Bareilly Area of expertise: interest in political news and innovation Language Spoken: HINDI AND ENGLISH