अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स क्या सिर्फ 96 घंटे की बची है ऑक्सीजन यह रहा जवाब

sunita williams
Credit-sunita williams

Sunita Williams News : अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स पिछले २ महीने से स्पेस में फंसी हैं। वह अपने स्पेस साथी बुच विल्मोर के साथ बोइंग स्टारलाइनर नाम के यान के जरिए अंतरिक्ष में गई थीं। और यह उड़ान 5 जून को अंतरिक्ष के लिए उन्होंने भरी थी। स्पेस से दोनों लोगो के लिए उन्हें 8 दिनों के बाद आना था। लेकिन दो महीने के बाद भी उनकी वापसी संभब नहीं हो पाई है।

बोइंग स्टारलाइनर नाम के इस अंतरिक्ष यान में हीलियम लीक को नजरअंदाज करना महगा पद गया और थ्रस्टर में खराबी देखी गई। अब इसी बीच खबरे यह भी आ रही है कि अगर उनकी वापसी इसी स्टारलाइनर से होती है तो उनकी जान को भी खतरा हो सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक जब अंतरिक्ष यान पुना वायुमंडल में प्रवेश करेगा तो कुछ भी यान में दिक्कत हुई तो बहुत बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है। अगर थ्रस्टर में खराबी आ जाती है तो स्टारलाइनर अंतरिक्ष में भी फंस सकता है। अगर ऐसा हुआ तो उनके पास सिर्फ 96 घंटे की ही ऑक्सीजन होगी।

वापसी के लिए प्रयास है जारी

अमेरिकन स्पेस एजेंसी NASA इस सफ्ताह होने बाली मीटिंग में यह फैसला ले सकती है की सुनीता विल्लियम्स और उनके साथी की वापसी कब तक संभव हो पायेगी। इस बात पर भी फैसला हो सकता है की बोइंग का नया कैप्सूल उन्हें लाने के लिए कितना सुरक्षित है।

2025 तक रहना पड़ सकता है अंतरिक्ष में

सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर ने पांच जून को बोइंग के स्टारलाइनर से अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरी थी। इस उड़ान के दौरान ही यान के ‘थ्रस्टर’ में खराबी आ गई थी और ‘हीलियम’ रिसाव के कारण नासा ने कैप्सूल को स्टेशन पर ही खड़ा किया हुआ है। और इंजीनियर इस पर काम कर रहे हैं कि आगे क्या किया जाना इस पर सभी का मंथन जारी है। ‘स्पेसएक्स’ अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लाने में सक्षम है, लेकिन इसके लिए उन्हें अगले फरवरी तक वहां रहना पड़ सकता है।

जमीन पर चल रही है रीसर्च

NASA ने बताया की स्टारलाइनर थ्रस्टर के लिए एक नए कंप्यूटर मॉडल के द्वारा आकलन किया जा रहा है की बापस लाने के लिए कितना सुरक्षित है। सभी बिंदुओं पर विस्लेषण के बाद ही कोई भी फैसला लिया जायेगा।

By nisha verma

निशा वर्मा ने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है, पिछले 1 साल से पत्रकारिता कर रही है। Location: Bareilly Area of expertise: interest in political news and innovation Language Spoken: HINDI AND ENGLISH