घूमने के लिए 40 हजार रुपए महीना देगी योगी सरकार जी हा, जल्दी जान ले आबेदन की तारीख, टूरिज्म फ़ेलोशिप योजना

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार घूमने फिरने बालों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी लेकर आयी है। जी हा जो लोग घूमने फिरने के शौक़ीन है उन्हें हर महीने 40 हज़ार रुपए देगी। इस योजना का नाम टूरिज्म फ़ेलोशिप योजना है इस योजना का मुख्य उद्देश्य पर्यटन को बढ़ाबा देना है और रोजगार का सृजन करना है।

कौन कर सकता है आवेदन

टूरिज्म फ़ेलोशिप योजना में आवेदन करने के लिए 60% अंकों के साथ स्नातक होना अनिवार्य है और आपकी उम्र 40 से कम होनी अनिवार्य है। आबेदन की अंतिम तारीख 31 अगस्त है। जिन लोगों ने पर्यटन के छेत्र में कोई डिग्री या डिप्लोमा ली है उनको बरियता दी जाएगी।

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री राजवीर सिंह ने बताया की इस योजना से न केबल रोजगार का सृजन होगा बल्कि पर्यटन के छेत्र में भी बढ़ाबा मिलेगा। शुरुरात में योजना का अनुबंध एक साल के लिए होगा जिसे एक साल के बाद बढ़ाया जा सकता है। इस योजना का आबेदन uptourism.gov.in पर कर सकते है।

By nisha verma

निशा वर्मा ने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है, पिछले 1 साल से पत्रकारिता कर रही है। Location: Bareilly Area of expertise: interest in political news and innovation Language Spoken: HINDI AND ENGLISH